देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई
सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में खनन माफिया के कई मामले उजागर हुए है लेकिन मामले में कोई ठोस करवाही होती नजर नही आ रही है, क्षेत्र की जनता विधायक व सरकार में उद्योग मंत्री हरवर्धन चौहान पर सवाल खड़े कर रहे है, क्षेत्र के अंदर खन्नन माफिया को आखिर इतनी खुली छूट कौन दे रहा है।
मामला एनएच 707 के निर्माण कार्य के दौरान निकल रहे खनिज को अवैध रूप से चूना कंपनी को बेचने का सामने आया है, सरकार का टैक्स चोरी करने का खन्नन माफिया ने नायाब तरीका ढूंढ निकाला है,

लगभग पिछले एक साल से लगातार पेटी ठेकेदार लाइम स्टोन को अवैध तरीके से चूना कंपनियों को सप्लाई कर खूब चांदी कूट रहे है, माइनिंग विभाग और स्थानीय प्रशासन तो जैसे मूक दर्शक बना हुआ है, रोजाना दर्जनों ट्रक बिना माइनिंग वेरिफिकेशन के बगैर कंपनियों तक चूना पत्थर आसानी से पहुँच रहा है, विभागों पर कोई राजनीतिक दबाव बना हुआ है या भर्ष्टाचार में लिप्त है, यह अब तक एक सवाल ही बना हुआ है
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बोहराड़ पर इन दिनों कटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है । यहां कटिंग का कार्य पेटी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है । कटिंग कर रहे पेटी ठेकेदार ने यहां कटिंग के नाम पर खनिज निकालकर अवैध खनिज को खजियार में किसी फेक्ट्री को परिमिशन के बेचा जा रहा है ,हालांकि यह क्रम पिछले 1 साल से चला हुआ है । बोहराड़ से निकलने वाला खनिज ठेकेदार ने इतना बेचा है कि अब खजियार फेक्ट्री में अब रखने की जगह नही मिल रही है जिसके कारण अब अवैध खनिज ज़ीरो पॉइंट टटियाना सड़क के समीप और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 कफोटा से चढ़ेऊ तक जगह जगह पर खनिज पत्थरों के ढेर लगे हुए है ।

जिस पर ना तो माइनिंग विभाग कार्यवाही कर रहा और ना ही स्थानीय प्रशासन कोई एक्शन ले पा रहा है । सरेआम राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाला खनिज चोरी कर बेचा जा रहा है जिससे सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है और विभाग और प्रशाशन मुक दर्शक बना हुआ है ।
उधर, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि उन्हें अवैध खनिज चोरी की सूचना मिली है । उन्होंने माइनिंग विभाग को कई बार अवगत करवाया लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्यवाही अमल में नही लाई है । जल्द ही खनिज चोरी करने वालो पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सड़को पर लगे अवैध खनिज को कब्जे में लिया जाएगा ।