हर मैट्रो पोलीटन, जिला व तहसील उपमंडल मुख्यालयों समेत बड़े रेलवे स्टेशनों पर रेलवे अस्पताल जनकल्याणार्थ बनवाए जाने चाहिए -राजीव शर्मन ।
देवभूमि न्यूज 24.इन
भारत में रेलवे लाईन, रेलवे-स्टेशन व रेलेश्वरी( रेलगाड़ी) भारत की विकासोन्मुखी कायाकल्प की गाथायें लिखती आ रही है। भारत के चहुंओर
चहुंमुखी सर्वांगीण विकास के लिए रेलवे विस्तारीकरण मूलभूत आवश्यकता है। आने वाले समय में रेलवे नेटवर्क सीधे तौर पर रोजगारोन्मुखी स्रोत बनने की ओर उन्मुख हो रहा है। भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थान, कालेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, पुलिस स्टेशन व सैनिक चौकियों को रेलवे-स्टेशनों से जोड़कर एक समग्र क्रांति का सूत्रपात निश्चित है।रेलवे लाईन, रेलवे-स्टेशन व रेलेश्वरी(रेलगाड़ी) भारत की भाग्य रेखायें है।

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के नए रेलवे बजट में मुख्य शहरों,जिलों व तहसील उपमंडल मुख्यालय के रेलवे-स्टेशनों पर रेलवे अस्पतालों को संचालित करवाने का प्रावधान किया जाना प्रासंगिक है। यही नहीं रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से चिकित्सा उपचार व्यवस्था के साथ-साथ रेलवे पुलिस व सैनिक सहायता को भी मुस्तैद करने की नितान्त आवश्यकता है। अभी हाल में नई दिल्ली के रेलवे-स्टेशन पर मची भगदड़ समूचे भारतवर्ष के रेलवे स्टेशनों पर सटीक अनुशासित ब्यवस्था को कट्टरता से लागू करने की महा- चुनौती लेकर आई है। काबिलेगौर है कि भारत के मेट्रोपोलिटन शहरों,जिला व सघन आबादी वाले रेलवे-स्टेशनों पर आम जनता-जनार्दन व रेलयात्रियों के लिए रेलवे अस्पताल अवश्य ही खोले जाने चाहिए। रेलवे अस्पताल विस्तारीकरण की वृहद योजना निश्चित तौर पर समय की जोरदार पुकार है। रेलवे अस्पतालों को साकार करवाने हेतु रेल मंत्रालय को बहु- आयामी योजना को धरातल पर अवश्यमेव अमली जामा पहनाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाना बांछित है। भविष्य में भारत के प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध रेलवे-विभाग की पर्याप्त जगह पर भारत की भावी पीढ़ी के लिए शिक्षा संस्थान, कालेज व तकनीकी अनुसंधान खोले जाने की दूरगामी योजना भी निर्धारित की जानी चाहिए।

कालान्तर में भारत की भाग्य रेखाएं रेलवे लाईन रेलवे-स्टेशन व रेलेश्वरी (रेलगाड़ी) का कश्मीर से कन्याकुमारी तक सफलतापूर्वक विस्तारीकरण के साथ साथ शिक्षा-चिकित्सा का उपलब्ध करवाया जाना मूलभूत आवश्यकतानुसार क्रियान्वित होना चाहिए। ऐसे में भारत के नव निर्माण में भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को अमृत योजनाबद्ध सम्मिलित करवाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि मुख्य चयनित रेलवे-स्टेशनों पर रेलवे अस्पतालों को खोलने की भी जोरदार मांग है ।
आशा की जानी चाहिए कि भारत सरकार व भारत का रेल मंत्रालय विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आम जनमानस की सुरक्षात्मक व स्वास्थ्य सुविधाओं को साकार करवाने हेतु मुख्य रेलवें स्टेशनों पर अस्पताल खोलने की जन कल्याणार्थ योजना को निश्चित तौर पर अपनायेगा।
भारत के तमाम रेलवे-स्टेशनों पर शिक्षा-चिकित्सा रेलवे पुलिस बल व सैनिक सहायता उपलब्ध करवाने की जोरदार दरकार है।
इस बहु-आयामी रेलवे लाईन रेलवे स्टेशन रेलेश्वरी (रेलगाड़ी) का समुचित प्रबंधन एवं दोहन भारत सरकार के नव निर्माण में दूरगामी परिणाम सफल सिद्ध होगा।