राज्य सहकारी बैंक द्वारा शिलाई, बकरास व नैनीधार में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविरों का आयोजन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कंवर ठाकुर
सिरमौर, शिलाई

नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक शिलाई ने वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन आई. टी. आई. शिल्लाई बकरास व नैनीधार में किया गया
आईटीआई शिलाई में मुख्य रूप से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बच्चों को कुछ टिप्स बताए गए जिससे वह आगे चलकर अपना बिजनेस स्थापित कर सके कार्यक्रम में जिला सिरमौर

वित्तीय समन्वयक बलबीर सिंह ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के वारे में जानकारी दी जैसे कि आरडी, एफडी, जेएलजी,सेल्फ हेल्प ग्रुप ,मोबाइल बैंकिंग का महत्व, हिम पैसा ऐप, बीमा योजना ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण, गृह ऋण ,व्यक्तिगत ऋण ,केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऋण, मुद्रा ऋण पीएमईजीपी ऋण इत्यादि के बारे में बताया। शिविर में कैशलैस बैंकिंग के बारे में भी लोगों को बताया गया। और अंत में ऑनलाइन चल रही फ्रॉड से बचने के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया