देवभूमि न्यूज 24.इन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कफोटा इकाई की बैठक सोमवार को कफोटा महाविद्यालय में संपन्न हुई! इकाई अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा इस बैठक को करने का उद्देश्य समाज में बढ़ रहे हानिकारक नशा चिट्टे को रोकने के लिए युवा एवं समाज की भूमिका को लेकर रही! यह नशा समाज के लिए बहुत हानिकारक है जिसे लोगों की जिंदगी या तबाह हो रही है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे प्रदेश में अभिनिम्रती अभियान नाम इस दिया है! इस बैठक में विशेष रूप से जिला संगठन मंत्री सिरमौर सचिन सपटा मौजूद रहे! जिन्होंने इस अभियान के बारे में बैठक में जानकारी दी! इस बैठक में इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा देविका ठाकुर आरुषि विजय, सोशल मीडिया संयोजक अजय, तुषार कविता साक्षी मीनाक्षी अंजलि अंशु किरण शर्मा मयंक हरीश तोमर निकिता इशिता ईशा शीतल शर्मा नरीता प्रीति मीनाक्षी तुषार अजय शर्मा अमन समस्त कफोटा इकाई कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे!