जयपाल चौहान चुने गए राजकीय क्लासिकल एवं वर्नाकुलर अध्यापक संघ के अध्यक्ष

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
हिमाचल प्रदेश राजकीय क्लासिकल एवं वर्नाकुलर अध्यापक संघ इकाई शिलाई का त्रिवार्षिक चुनाव पर्यवेक्षक यशपाल ठाकुर व दलीप राणा की देखरेख में शिलाई विश्रामगृह में सर्वसहमति से संम्पन्न हुआ जिसमें जयपाल चौहान को प्रधान मनोनीत किया
वरिष्ठ उप-प्रधान-दलीप चौहान व जगदीश चौहान,उप-प्रधान-सुरेश शर्मा,सचिव-आत्मा राम शर्मा,सह-सचिव-अरविंद चौहान,कोषाध्यक्ष-इंद्र शर्मा,मुख्य संरक्षक-मामराज चौहान,मुख्य संयोजक-बलदेव चौहान,मुख्य सलाहकार-देवराज शर्मा,प्रेस सचिव-नरेंद्र राणा,संगठन सचिव-बंसी राणा,सह-संगठन सचिव रण सिंह ठाकुर जबकि कार्यालय सचिव नारायण ठाकुर चुने गए