देवभूमि न्यूज 24.इन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के बाल विकास परियोजना बसंतपुर तथा नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से सुन्नी स्थित मेला ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गयाकार्यक्रम में नगर परिषद सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गयाइस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को इस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी , सिविल अस्पताल सुन्नी की महिला चिकित्सक सीमा शर्मा द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा पर जागरूकता संबोधन दिया गयाइस दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण

, बेटियों के सम्मान पर आधारित एकल गीत , समूह गान प्रस्तुत किए गएइस मौके पर बाल लिंग अनुपात की दर को संतुलित बनाए रखने के लिए विभिन्न पर्यवेक्षक वृत की सात पंचायतों को सम्मानित किया गया, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाली विभिन्न स्कूलों की मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया गयाकार्यक्रम में बेटी है अनमोल योजना के तहत बारह लाभार्थियों को इकीस हज़ार की फिक्स डिपाजिट राशि वितरित की गई
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिमला ग्रामीण गोपाल शर्मा, नगर परिषद सुन्नी की उपाध्यक्ष श्यामा देवी समस्त पार्षद गण, विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
