देवभूमि न्यूज नेटवर्क
शिमला/रामपुर
रामपुर उपमंडल के ननखड़ी स्थित देवता साहब पल्थान शोली के पुन: निर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह का आज आयोजन किया गया , इस अवसर पर लोक निर्माण एवम शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा कि वर्तमान सरकार ननखरी खंड में 100 करोड़ रूपए के विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में टिक्कर- खामडी सड़क के लिए 55 करोड़ रूपए स्वीकृत किया गया है और एक महीने के भीतर ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना – 4 में ननखड़ी खण्ड के लिए 21 सड़कों का प्रावधान रखा है।

उन्होंने लोगों से अपील की इस सड़क के निर्माण के लिए भूमि विभाग के नाम करे ताकि इसका कार्य को जल्दी आरम्भ किया जा सके।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दर्शन दास ठाकुर ने बताया कि इस पुन: निर्माण में लगभग सवा करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस मन्दिर के पुन: निर्माण के लिए पांच लंबरदारी के 1800 परिवारो ने लगभग 80 लाख रुपये का सहयोग दिया है । जबकि तीस लाख रुपये विधायक निधि, भाषा संस्कृति विभाग और उपायुक्त शिमला के सहयोग से प्राप्त हुए है।

उन्होंने कहा कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है, जिसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता महसूस की गई। नए मंदिर में देवता साहब के प्रवेश के पश्चात साथ वाले पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।
पांच दिवसीय इस आयोजन में पांच लंबरदारी के लोगों सहित क्षेत्रभर और बाहरी स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूर्णाहुति के साथ मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह का विधिवत समापन हुआ और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया। इसके उपरान्त लोक निर्माण मंत्री ने शोली में लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और इनका निदान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर, निदेशक पर्यटन यश पाल, चेयरमैन एफएमसी जगत भंडारी व लोक निर्माण, विद्युत के अधिकारी भी उपस्थित रहे।