शिमला पथ परिवहन निगम की शिमला से लोजा-मानल चलने वाली बस यात्रियों के लिए बनी जी का जंजाल

Share this post

शिमला से लोजा चलने वाली बस के चालक परिचालक सवारियों को बस खराब का बहाना बनाकर करते है परेशान

पथ परिवहन निगम शिमला की बस HP 63A-2534 का स्टेयरिंग लॉक हो गया तो 200 मीटर दूर कैसे लगी साइड पर बस

क्षेत्र के लोगो ने आर एम शिमला व मुकेश अग्निहोत्री से की संज्ञान लेने की मांग

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*

शिमला पथ परिवहन निगम की शिमला से लोज़ा चल रही बस सवारियों के लिए मुसीबत बन गई है शुक्रवार को यह बस शिमला से हरिपुरधार पहुँचती है तब भी इस बस मे कोई दिक्क़त नही थी न ही इसमें कोई तकनिकी खराबी थी शिमला पथ परिवहन निगम कि बस HP 63A 2534 गाड़ी नंबर बिल्कुल सही तरह से चल रही थी परन्तु जब बस अड्डा डिमाईना से वापिस मुड़ती है और 100 मीटर आगे चलती है तो चालक बहाना बनाता है कि बस का स्टेरिंग लोक हो गया है और यह बस यहाँ से आगे ले जाना खतरा मोल होगा परन्तु जब बस में बैठी सवारियों ने व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया कि हम हरिपुरधार से किसी मकेनिक से संपर्क करते है तकनिकी खराबी होगी वह ठीक करवा देते है परन्तु बस चालक अपनी प्रतिक्रिया देते है कि बस का प्रेशर पम्प खराब हो गया है जो कि शिमला से मगवाना पड़ेगा यहाँ कही पर भी नही मिलेगा। जब सवारियां इधर उधर चली गई तो आधे घंटे के बस चालक इस बस को वहाँ से कम से कम 200मीटर आगे जाकर साइड पर लगा दी


क्षेत्र की जनता ने बताया कि शिमला से लोजा चलने वाली बस अक्सर गेहल ओर डिमाईना के बीच खराब हो जाती है जिसके कारण लोगो को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है पिछले कल इस बस मे कम से कम 40 से 45 सवारिया बैठी थी ओर कुछ सवारिया तो कजवा गताधार नाया पंजोड़ हलांह और लोजा मानल तक जाने वाली थी। क्षेत्र की जनता ने पथ परिवहन निगम शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस बिषय मे संज्ञान लेने की मांग की है


शिमला से लोजा मानल चल रही बस नियमित रूप से इस रुट पर नही चल रही है और चालक और परिचालक भी बहुत आनी कानी करते बहुत बार देखा गया है इसी कारण यह बस सही ढंग से इस रुट पर कामयाब नही हो पा रही है समस्त क्षेत्र के सभी यात्रियों को दिन प्रतिदिन यातायात करने कि समस्याओ से जुझना पड़ रहा है। शिमला से लोजमानल रुट के बस के चालक व परिचालक H P 63A 2534 से इस विषय मे जबाब जरूर मांगे और यह भी अवश्य संज्ञान ले कि यह बस पिछले कल क्या हकीकत मे खराब हो गई थी या नही क्योकि हरीपुधार से लोजा मानल तक के लोगो को इस रुट कि इस बस से माह में अधिकांश दिनों चालक परिचालक की मनमानी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो कि बहुत ही दुःखद विषय बन चुका है जनता ने यह भी मांग की है कि इस बस में यदि लोकल चालक व परिचालक है तो उन्हें इस रूट से हटाया जाए तथा बस को नियमित लोजा मानल पहुंचाया जाए