देवभूमि न्यूज 24.इन
जिस प्रकार हम आपको समय-समय पर विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो वहीं वर्षों से विभिन्न समस्याओं में से एक जटिल समस्या मानी जाती है हिमाचल प्रदेश में आधारकार्ड दुरूस्तीकरण की,जिस जटिल समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न परेशानियां का सामना करना पड़ता है, अर्थार्त आधारकार्ड दुरूस्तीकरण करवाने के लोगों को एक ही कार्यालय में दसों चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमें कभी सम्बन्धित पंचायतों में जाना पड़ता है जहां पर अनेकों बार दशकों पुराना रिकार्ड ही उपलब्ध नहीं होता तो कभी जिला मेडिकल कार्यालय की और रूख करना पड़ता है तो कभी सम्बन्धित तहसील कार्यालय इत्यादि में किमती समय गवाना पड़ता है,

तो वहीं लोक मित्र केन्द्रों की मनमानी वसुली और बेवजह तर्कों के कारण आम आदमी और गरीब व्यक्तियों को आर्थिक नुकसान और जानकारी के अभाव में भी अनेकों बार आधार कार्ड को दुरूस्त करवाने में दो चार होना पड़ता है,तो वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों के अनुभव और जानकारी अनुसार आधारकार्ड दुरूस्तीकरण की समस्या हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों एवं अधिकांश ग्रामीण स्तर पर अधिक देखने एवं सुनने को मिलती हैं,जिस जटिल प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश सरकार को सरल बनाने और उन तमाम जरूररतमंद लोगों को स्थानीय प्रशासन के अन्तर्गत एक मंच पर अवसर दिया जाएं जिन लोगों के आधारकार्ड किन्हीं कारणों से दुरूस्त नहीं हो पाएं हैं,इस प्रकार जनहित में हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन एवं सुझाव रहेगा

कि वह इस जटिल प्रक्रिया को सरल एवं एक मंच पर दुरस्त करवाने का अवसर प्रदान करें ताकि भविष्य में आम लोगों और प्रदेश के हर व्यक्ति की समय की बचत और विभिन्न कार्यालयों के बार बार के चक्कर से निजात मिले,तो वहीं इस गंभीर विषय को लेकर सिरमौर के जागरूक और शिक्षित युवाओं ने प्रशासन और प्रदेश सरकार को भी ज्ञापनों के माध्यम से अवगत करवाने का प्रयास किया है, तो वहीं मिडिया बन्धुओं के माध्यम से सरकार से पुनः निवेदन रहेगा कि इस जटिल प्रक्रिया के नियमों में बदलाव और सरल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को आदेश देने का प्रयास करें ताकि भविष्य में हिमाचल प्रदेश के हर व्यक्ति को आधारकार्ड दुरूस्तीकरण की जटिल समस्या से न जुझना पड़े,तो वहीं यहां पर देखने एवं समझने वाली बात यह भी है कि हिमाचल प्रदेश के ऐसे अनेकों बड़े बुजुर्गों एवं सम्मानित व्यक्तियों को जिस अन्तिम पड़ाव पर हम आपको भी जाना है, किसी ना किसी कारण उम्र के पड़ाव पर छोटी-छोटी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,इस प्रकार भविष्य में उम्मीद करेंगे कि प्रदेश सरकार इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए जल्द कोई सकारात्मक कदम उठाएगी।
स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर