शिलाई व बकरास शिक्षा खंडों के अध्यापकों ने जताया उद्योगमंत्री

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


हिमाचल प्रदेश सरकार के तोहफों से प्राथमिक शिक्षकों ने शिलाई के विधायक व उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का आभार जताया है। लम्बे समय से चली आ रही शीतकालीन अवकाश की मांग को लेकर पूर्ण होने पर शिक्षक संघ के सभी सदस्यों मे खुशी का माहौल है। प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड शिलाई और प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड बकरास के कुछ स्कूलों मे ग्रीष्मकालीन अवकाश होती थी और कुछ स्कूलों मे शीतकालीन अवकाश होती थी। प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार से दोनों खण्डों के समस्त विद्यालयों को शीतकालीन अवकाश में परिवर्तित करने का आग्रह किया था क्योंकि सर्दियों में कंपकंपाती ठंड मे ननिहालों का स्कूलों में आना-जाना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी व उनकी समस्त कार्यकारिणी ने दोनो खण्डों की मांग को पूरा करने पर समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाईयां दी है तथा माननीय मंत्री हर्षवर्धन चौहान जी व उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर राजीव ठाकुर का भी आभार प्रकट किया है क्योंकि उनके सहयोग से प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड शिलाई और बकरास में सभी केन्द्र मुख्य शिक्षक के खाली पड़े पदों को भर दिया है जिन कठिन इलाकों में हमेशा पद रिक्त रहते थे हमेशा शहरों की और अध्यापकों की होड़ लगी रहती थी अब कोई भी केन्द्र मुख्य शिक्षक के पद इन दोनो दुर्गम इलाकों के शिक्षा खण्डो में रिक्त नहीं है। हिमाचल प्रदेश सरकार में उधोग , संसदीय कार्य व श्रम एवं रोजगार सृजन मंत्री महोदय हर्षवर्धन चौहान के द्वारा शिक्षकों की लम्बित समय से चली आ रही मांग को पूर्ण करने व दोनों प्रारम्भिक शिक्षा खण्डों के समस्त विद्यालयों को शीतकालीन में परिवर्तित करने और दोनों खण्डों के केन्द्र मुख्य शिक्षक के पद भरने पर इस अनुकरणीय कार्य व सराहनीय योगदान के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ बकरास के अध्यक्ष सोहन सिंह व उनकी समस्त कार्यकारिणी, प्राथमिक शिक्षक संघ शिलाई के प्रधान जीआर शर्मा, महासचिव सुरेश चौहान, टीआर चौहान जी, गुमान राणा जी ,सुरेन्द्र राणा, रघुवीर ठाकुर , राजेन्द्र चौहान, चैन सिंह सिंगटा,तपेन्द्र नेगी,नरेन्द्र सिंगटा,जगदीश ठाकुर और दोनों खण्डों के समस्त केन्द्र प्रभारी, मुख्य शिक्षक व कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों ने माननीय मंत्री जी का हार्दिक आभार जताया है। समस्त अध्यापकों ने उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला सिरमौर राजीव ठाकुर के निपुण कार्य कुशलता व निष्पक्षता पूर्ण कार्यशैली का हार्दिक आभार प्रकट किया है