मंगलवार को न करें ये काम, मंगल की बजाय होता है अमंगल

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


लोक परंपराओं और ज्योतिष के अनुसार हर दिन-वार के हिसाब से कोई भी काम करना चाहिए। जाने-अनजाने किए गए काम शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं। मंगलवार के दिन कुछ ऐसे काम हैं, जो नहीं करने चाहिए। मंगल के दुष्प्रभाव अथवा शनि दोष के कारण अगर आपके पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ रही हों, छोटी-छोटी दुर्घटनाओं के कारण कष्ट प्राप्त हो रहा हो तो उसके लिए कुछ बातों का रखें ध्यान अन्यथा शकुन भी बन जाते हैं अपशकुन।
मंगलवार को न करें ये काम, मंगल की बजाय होता है अमंगल
उड़द दाल का सेवन न करें।
बड़े भाई के साथ विवाद न करें।
भूमि की खुदाई न करें।
घर की नींव रखना शुभ नहीं होता।
नाखून न काटें।
हेयर कट, दाढ़ी बनाना, थ्रेडिंग या वैक्सिंग करवाना भी टालें।
धारदार सामान न खरीदें जैसे कैंची, नेल कटर, चाकू आदि।
अपनी मां से ऊंचे स्वर में बात न करें।
मांस-मदिरा को न तो घर लेकर आएं और न ही सेवन करें।
मंगलवार हनुमान जी की पूजा और मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सबसे उत्तम दिन है। जीवन की किसी भी कठिन लड़ाई में जीत का वरदान चाहते हो, परीक्षा में पास होना हो या मुकदमों में जीत हासिल करना हो, रुके काम पूरे करने हो या दुश्मनों से पार पाना हो, हनुमान जी हर मुराद पूरी करते हैं। ज्योतिष की दृष्टि से मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के निमित्त उपासना करने से मंगल दोष समाप्त होता है। जिनकी लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है वे मंगली कहलाते हैं। मंगल दोष के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कुछ चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए।
मंगलवार को न खरीदें ये सामान
दूध को काढ़ कर बनाई गई मिठाई जैसे रबड़ी, बर्फी, कलाकंद, छेना आदि
काले रंग के वस्त्र
लोहे का सामान
श्रृंगार का सामान
सौंदर्य प्रसाधन
लोहे और स्टील के बर्तन
नेल कटर, कैंची, छुरी और धार वाली चीजें
मांस और मदिरा