देवभूमि न्यूज 24.इन
जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के मनौण गांव की दिव्यांशी भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण कर माता-पिता,क्षेत्र व जिला का नाम रोशन किया है.
बिना किसी कोचिंग के दिव्यांशी भारद्वाज ने यह परीक्षा पास की है.
दिव्यांशी ने 10वीं तक की शिक्षा डीएवी स्कूल राजगढ़ और 12वीं कक्षा चिन्मय स्कूल नौणी सोलन से उतीर्ण की है.

इसके बाद उन्होंने लॉ की डिग्री एलआर इंस्टीच्यूट सोलन से उतीर्ण की. इनकी सफलता से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
दिव्यांशी एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं. इनके माता-पिता का कहना है कि दिव्यांशी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी रही है और हर क्लास में अव्वल आती रही है.

दिव्यांशी ने बताया कि बीते 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी, जिसमें हजारों लॉ ग्रेजुएट ने भाग लिया था. इनमें केवल 427 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उतीर्ण की है.
उन्होंने बताया कि आगामी 30 मार्च को मुख्य परीक्षा होगी. उनका उद्देश्य न्यायिक सेवा के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाना है, जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करेंगी.