मेरठ में बागेश्वर महाराज की कथा के लिये 20 मार्च को भूमि पूजन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
मेरठ

जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित मैदान में होने वाली बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के लिए 20 मार्च को सुबह 10 बजे भूमि पूजन किया जाएगा। यहां आने वाले करीब दो लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 100 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सेवा, 24 घंटे एंबुलेंस के साथ ही पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। कथा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है। कथा का आयोजन सनातन कथा समिति की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल ने चिकित्सा, अग्नि सुरक्षा, यातायात, पार्किंग आदि के विषय में जानकारी दी। सचिव गणेश अग्रवाल ने बताया कि कथा स्थल पर पुरुष और महिला चिकित्सक उपलब्ध होंगे। 24 घंटे एंबुलेंस सेवा दी जाएगी। वीवीआईपी और वीआईपी के प्रवेश समिति के कोर सदस्यों की ओर से निर्धारित किए जाएंगे। इस अवसर पर संजय त्रिपाठी, अमित त्यागी, अरुण अग्रवाल, जोनी मित्तल आदि सहि