देवभूमि न्यूज नेटवर्क
मेरठ
संगीत समाज म्यूजिक कालेज में स्पर्धा सीजन-5 का आयोजन किया गया। जिसमें गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतिया प्रतिभागियों द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ममता अहलावत को आमंत्रित किया गया, जो कि शहर की जानी-मानी समानसेवी है। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन श्रीमती रतिका चंदोक. सुश्री अंजना भारद्वाज तथा गुरमेल सिंह ने किया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती का आहवान आनन्दिता द्वारा किया गया। संस्था की प्रधानाचार्या रुचिका सिंह ने सभी का अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में भरतनाट्यम गुरु रूपम शर्मा, कत्थक गुरु सुश्री स्वाती नौटियाल एवं वादन गुरु सौरभ सिंह का विशेष योगदान रहा। गायन में श्रेयसी बेरा, सौम्यजीत वेरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के सचिव श्री विपिन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं छात्र छात्राओं को दिया।