*देवभूमि न्यूज 24.इन*
हिमाचल पथ परिवहन निगम की पंजाब में चलने वाली बसों को पंजाब पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। पुलिस महानिदेशक पंजाब ने इसे लेकर हिमाचल पुलिस को आश्वस्त किया है। पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने वीरवार को पंजाब में एचआरटीसी बसों से की गई तोड़फोड़ के मामले में बात की। इस पर डीजीपी पंजाब ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
उधर पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के अधिकारियों ने भी एचआरटीसी को पंजाब के रूटों पर बसों के संचालन में सहयोग का भरोसा दिलाया है। पीआरटीसी हिमाचल के विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन करता है। एचआरटीसी ने परस्पर सहयोग बनाए रखने के लिए पीआरटीसी से सहयोग मांगा था। पीआरटीसी ने पंजाब के बस अड्डों और रूटों पर निगम की मदद का आश्वासन दिया है।

उधर, वीरवार को पंजाब के रूटों पर कोई ताजा विवाद की सूचना नहीं है। निगम प्रबंधन ने शुक्रवार से हिमाचल के विभिन्न जिलों से होशियारपुर के लिए चलने वाले 16 रूट बहाल करने का फैसला लिया है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि होशियारपुर के लिए एचआरटीसी ने 16 में से 10 रूट बंद कर दिए थे। कल से सभी रूटों पर बसें चलाई जाएंगी।
