देवभूमि न्यूज 24.इन
⭕क्या आप जानते हैं कि पसंदीदा रंग से भी किसी व्यक्ति के स्वभाव व व्यक्तित्व के बारे में पता किया जा सकता है. जी, हां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रंग आपके कई गहरे राज खोलते हैं.
हर किसी का अपना एक पसंदीदा रंग होना आम बात है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रंग आपके स्वभाव व व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बताता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस तरह व्यक्ति की जन्मतिथि से उसका स्वभाव पता चलता है बिल्कुल उसी तरह किसी व्यक्ति के फेवरेट रंग से उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है.

⚜️1. लाल रंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
जिन लोगों को लाल रंग पसंद होता है वह बहुत ही बोल्ड और आत्मविश्वासी होते हैं. विशेषतौर पर जिन महिलाओं का पसंदीदा रंग लाल है उन्हें कोई भी काम करने में हिचक नहीं होती और वह कोई फैसला लेने में भी ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करती.
⚜️2. हरा रंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
कुछ लड़कियों को हरा रंग बहुत पसंद होता है और ऐसी लड़कियों का स्वभाव शांत और सरल होता है. ऐसे लोग हमेशा दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखते हैं और दयालु स्वभाव के होते हैं. ये लोग जब किसी से रिश्ता बनाते हैं तो उसे पूरे दिल से निभाने का प्रयास करते हैं.

⚜️3. गुलाबी रंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
आमतौर पर लोग गुलाबी रंग को लड़कियों का रंग कहते हैं और अधिकतर लड़कियों को भी यह रंग काफी पसंद होता है. गुलाबी रंग पसंद करने वाली लड़कियां आकर्षक और मनमौजी होती हैं. इन्हें घूमने-फिरने का शौक होता है और यह खुद को अहमियत देना कभी नहीं भूलती.
⚜️4. पीला रंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
जिन लोगों का पसंदीदा रंग पीला होता है वे बातें करने के काफी शौकीन होते हैं और इनके भीतर जानने की प्रवृत्ति होती है. ऐसे लोग दूसरों की बातों में भी बहुत दिलचस्पी लेते हैं. लेकिन खुद को लेकर यह काफी रहस्यमयी होते हैं.
⚜️5. काला रंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
कुछ लोगों को काला रंग बहुत पसंद होता है. ऐसे लोग दृढ़ संकल्पी और प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं. ये लोग जिस काम करने की ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं और अंत तक हार नहीं मानते. इनका स्वभाव जिद्दी होता है और यही जिद इन्हें तरक्की तक ले जाती है.
⚜️6. नीला रंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
जिन्हें पसंदीदा रंग नीला होता है वो लोग स्वभाव से ईमानदार होते हैं और रिश्तों के प्रति भी पूरी ईमानदारी रखते हैं. इन्हें साफ—सफाई का खास ध्यान रहता है और इन्हें अपने आस-पास गंदगी रखना बिल्कुल पसंद नहीं होता.
⚜️7. सफेद रंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
सफेद रंग का शांति का प्रतीक माना जाता है और जिन लोगों का सफेद रंग पसंद होता है वो स्वभाव से काफी शांत, सरल और सच्चे होते हैं. ऐसे लोग रिश्तों व काम दोनों में पारदर्शिता रखना पसंद करते हैं और अपनी बात को स्पष्ट तरीके से सामने रखते हैं.
*🚩हरिऊँ🚩*