देवभूमि न्यूज 24.इन
मनीवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र तिलोरधार के माध्यम से शिलाई उपमंडल के ग्राम द्राबिल मे ब्लॉक शिलाई FLC कॉडिंनेटर वीरेन्द्र सिंह राणा के द्वारा वित्तीय साक्षरता केम्प लगाया गया है। यह वित्तीय साक्षरता केम्प मनीवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र तिलोरधार के सेंटर मैनेजर कुमारी मेहन्दी शर्मा की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुआ इस बैठक का मुल उद्देश्य बैठक मे उपस्थित सभी लोगों को

सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे मे जानकारी देने व ऑन लाईन धोखाधड़ी के बारे मे जानकारी देना है। इस बैठक मे सभी उपस्थित लोगों को जन धन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, अटल

पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ओर ऑन लाईन धोखाधड़ी से बचने के बारे तथा मोबाइल बैंकिंग एस म एस व मोबाइल नेटबैंकिंग के बारे मे सभी लोगों को पूर्णरूप से जानकारी दी गई है।
