शिमला जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला, 23 मार्च 2025

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, शिमला द्वारा आज रिज मैदान, शिमला में शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम शिमला, श्रीमती ज्योति राणा ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके। शिविर में लायंस क्लब शिमला के सहयोग से कुल 27 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री हेमंत कुमार ने बताया कि यह शिविर उपायुक्त शिमला एवं सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अनुपम कश्यप के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार आयोजित किया गया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन को बचाता है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

इस शिविर में कमला नेहरू अस्पताल, शिमला के ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, और एकत्रित सभी 27 यूनिट को उनके ब्लड बैंक में जमा किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशासन ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज के अन्य लोगों से भी नियमित रक्तदान करने की अपील की, ताकि शिमला जिले में किसी भी मरीज को रक्त की कमी न हो ।