पंजाब सरकार जब तक हिमाचल की बसों को सुरक्षा की गारंटी नही देगी,बसे नही भेजी जाएगी-मुकेश अग्निहोत्री

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

पंजाब के चार शहरों को जाने वाली एचआरटीसी की उन बसों को रविवार को भी नहीं भेजा गया, जिनका रात्रि ठहराव वहां रहता है। ऐसे 20 रूटों को गत शनिवार एचआरटीसी ने बंद कर दिया था, जो बंद ही हैं। इस मामले में सोमवार को आगे कोई निर्णय लिया जाएगा, जिसमें पंजाब से चर्चा के बाद स्थिति को देखकर ही फैसला होगा। इस संबंध में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने दिल्ली में मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि जब तक पंजाब सरकार हिमाचल को बसों के लिए सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं देती, तब तक बसें नहीं भेजी जाएंगी। एचआरटीसी बसों पर पंजाब के अमृतसर, खरड़ और होशियारपुर में तोडफ़ोड़ की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने 20 रूटों पर रात्रि सेवाओं को बंद कर दिया था।

शनिवार के बाद रविवार को भी निगम प्रबंधन ने अमृतसर रूट पर 10 बसें, होशियारपुर को 4, लुधियाना को 4 और 2 बसें जालंधर रूट पर नहीं भेजीं। अमृतसर में तीन बसों के शीशे तोड़े गए थे और एक बस में पंजाबी में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। राज्य सरकार ने पंजाब सरकार से पंजाब के सभी बस अड्डों पर एचआरटीसी बसों की सुरक्षा की गारंटी मांगी है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर कहा कि राज्य सरकार, पंजाब से लगातार बातचीत कर रही है। पुलिस महानिदेशक स्तर पर भी इसे लेकर वार्ता का दौर जारी है। पहले जो घटना हुई थी, उसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद निगम ने पंजाब के रूट बहाल कर दिए थे। इस मामले को लेकर पंजाब सरकार से बात की जाएगी।