उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 मार्च को पच्छाद के नागर में माता नगर कोटी मेला का करेंगे समापन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर-सिरमौर-नाहन

उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 मार्च, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान उप मंडल पच्छाद के नारग में आयोजित हो

रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय माता नगर कोटी मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।


यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।