देवभूमि न्यूज 24.इन
शिलाई के पूर्णेश्वर महादेव मंदिर गिरनोल परिसर में *सेओग-शिलवाल विरादरी की दाईचारा बैठक में गठित समिति में चेतराम गावँ ढाढस को समिति का अध्यक्ष चुना गया
शिलाई उपमंडल की पंचायत कांडों-भटनोल के गिरनोल पूर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सेयोग-शिलवाल विरादरी के उत्थान के लिए बनाई गई समिति का गठन विभिन्न गावो से बुद्धिजीवियों की उपस्तिथि में सर्वसहमति से संम्पन हुई जिसमें चेतराम चौहान को अध्यक्ष,साधुराम शिल्ला,केदार सिंह-बावत,मोहन सिंह टिम्बरा,दिनेश-खादर को उपाध्यक्ष बनाया है

महासचिव-बिशन सिंह डिमटी,मामराज जुइनल,अत्तर सिंह बेला,सुरेश चौहान पुलवाल बनाए गए,जबकि मानल सिंह मालत, प्रदीप सिंह बागना, लाल सिंह बुटियाना, जगत सिंह ,नेत्तर सिंह सेरखी को सचिव बनाया गया

कोषाध्यक्ष तोता राम ठाकुर कुफर,सह-कोषाध्यक्ष अत्तर सिंह देवथल चुने है कार्यकारिणी सदस्यों में चमेल सिंह,जगत सिंह,मोहिराम,संतोष कुमार, सोहन सिंह,ओम प्रकाश, केवल राम,जवाहर सिंह,सुंदर सिंह,बस्तीराम,बलबीर सिंह,सुरेश सहित 57 लोगो को कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए है
