शिलाई-2 राजकीय प्राथमिक उत्कृष्ट ज्ञानोदय विधालय में पारितोषिक वितरण समारोह का आगाज।

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


शिलाई उपमंडल के राजकीय प्राथमिक उत्कृष्ट ज्ञानोदय विद्यालय -शिलाई-2 में वार्षिक परीक्षा परिणाम व पारितोषिक वितरण समारोह एवं शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रारम्भिक खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा खण्ड- शिलाई गुमान सिंह चौहान द्वारा मुख्य अतिथि स्वरूप शिरकत की गई। उन्होंने विधार्थियों को आगामी कक्षा में प्रवेश होने के लिए हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने विधालय में बढ़ रही विधार्थियों की संख्या से सभी अध्यापकों की निपुण कार्य शैली, शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति कर्तव्यनिष्ठता तथा अपने कार्य के प्रति लगन व कड़ी मेहनत करने की प्रशंसनीय सराहना की।

विधालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरत सिंह चौहान ने सत्र – 2024-25 के समस्त वित्तीय आय- व्यय का ब्यौरा शिक्षा संवाद में प्रस्तुत किया जिसका समस्त अभिभावकों व विधालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों ने सराहना की गई पूर्ण निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ खर्च की गई सभी ग्रांटों की व्यय राशि का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।
शिक्षा संवाद के दौरान सभी के साथ मध्याह्न भोजन पर भी चर्चा की गई जिससे सभी अभिभावकों ने मध्याह्न भोजन प्रभारी कल्याण सिंह नेगी की काफी प्रशंसा की गई की विधालय में मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत विधार्थियों को पौष्टिक, स्वादिष्ट, स्वच्छ , साफ – सुथरा व उत्तम किस्म का भोजन परोसा जाता है।

सप्ताह के हर बुधवार को विधार्थियों को फलहार व अण्डे इत्यादि दिए जाते है। विधालय की प्री – प्राईमरी प्रभारी संगीता नेगी जी द्वारा समस्त अभिभावकों से आग्रह किया गया कि आप हमारे सरकारी विधालय में विधार्थियों का प्रवेश करवाएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, वर्दी, मध्याह्नन भोजन योजना, स्मार्ट क्लास व अंग्रेजी माध्यम में सभी कक्षाओं की शुरुआत का लाभ उठाएं और सभी को सरकारी विधालय मे प्रवेश लेने के लिए पोस्टर बांटे गए और इसका प्रचार प्रसार करने का निवेदन किया गया। विधालय की अध्यापिका रेणु राणा व विधालय प्रबंधन समिति की सदस्या रेणु जी द्वारा तैयार करवाई गई नन्हे मुन्ने बच्चों की विभिन्न प्रकार की सुन्दर एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई जिससे सभी आए मेहमानों व अभिभावकों का मन मोह लिया। कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक सुरेन्द्र राणा द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम परिणाम घोषित किया गया और आए सभी अभिभावकगण व मुख्य अतिथि महोदय व विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का वार्षिक परीक्षा परिणाम व पारितोषिक समापन समारोह में पधारने पर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया और वार्षिक परीक्षा परिणाम व पारितोषिक वितरण समापन समारोह को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया गया।

विधालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों व मुख्य अतिथि महोदय जी को अध्यापकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कार्यक्रम में पधारने पर हार्दिक आभार प्रकट किया गया। विधालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी उत्कृष्ट विधार्थियों जो ग्रेड – ए में आए हैं उनको ट्राफी भेंट की गई जिसको विधालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सीमा नेगी व अन्य समिति के सदस्यों द्वारा बांटी गई तथा बच्चों के कार्यक्रम के लिए समिति ने 1100रू की राशी भेंट की गई।विधालय में कक्षा – प्रथम से पांचवीं तक के 66 विधार्थियों ने ग्रेड – ए प्राप्त किया गया जो की विधालय के लिए गौरव का विषय है। प्री – प्राईमरी के सभी विधार्थियों को ड्राइंग बुक, रंग, व पैन्सिलें वितरित किए गए। अन्त मे विधालय के केन्द्र मुख्य शिक्षक भवान सिंह नेगी द्वारा आए मुख्य अतिथि व अभिभावकों को तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया गया और विधालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम घोषित होने पर समस्त विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों व विधार्थियों को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई और बच्चों के कार्यक्रम के लिए ऐच्छिक निधि से 2100 रू की राशी भेंट की गई तथा विधार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में नए आयाम स्थापित करने की मनोकामना की गई।