शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 31 मार्च को करेंगे पंचायत पनोग के दिलवी गावँ के लिए सम्पर्क सड़क का उद्घाटन

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 31 मार्च और 02 अप्रैल, 2025 को जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 31 मार्च को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत पनोग के दिलवी गांव के लिए संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे।

इसके उपरांत वह क्यारी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 02 अप्रैल को प्रातः 10 बजे चमशु पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत कुडू के अंटी सबाहर से हरिजन बस्ती

धार कोटि सेरटी तक संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे कुड्डू में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। शिक्षा मंत्री दोपहर 2.30 बजे हाटकोटी माता मंदिर जाएंगे।