अधिवक्ता नीलम चौहान बनी शिलाई बार एसोशिएशन की अध्यक्ष

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश, सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में बार एसोसिएशन की आम बैठक हुई जिसमे नई कार्यकारिणी चयन के लिए ट्रिब्यूनल कमेटी का गठन किया गया बार एसोसिएशन के चुनाव में सर्वसहमति से अधिवक्ता नीलम चौहान को अध्यक्ष बनाया गया है
नई कमेटी को बनाने के लिए ट्रिब्यूनल कमेटी बनाई गई हैं

ट्रिब्यूनल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट अनिल नेगी को बनाया गया हैं इनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव चौहान व वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर चौहान को कमेटी सदस्य बनाया गया
इस चुनाव में.कुमारी नीलम चौहान एडवोकेट अध्यक्ष


कपिल शर्मा को उपाध्यक्ष,नरेंदर ठाकुर महासचिव ,ललित चौहान सह-सचिव,रविंदर चौहान
कोषाध्यक्ष ,व नेत्तर चौहान को लाइब्रेरियन चुने गए
इस बैठक मे शिलाई बार एसोसिएशन के सभी अधिवकतागण मौजूद रहै


जिसमे पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ठाकुर, लोकेश नेगी, अमित ठाकुर, लायक राम ठाकुर अमित तोमर नेत्तर सिंह व बलदेव सिंह मौजूद रहे.