देवभूमि न्यूज 24.इन
सिरमौर जिला की उप तहसील हरिपुरधार ब्लॉक संगडाह जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश रुद्रसेना देवभूमि हिमाचल प्रदेश हरिपुरधार मे जन आक्रोश रैली निकलेगी
रुद्र सेना देवभूमि हिमाचल प्रदेश के हरिपुरधार के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुण्य देवभूमि हिमाचल प्रदेश मे बढ़ते जेहादियों कि घुसपैठ ओर वर्तमान मे उत्तराखंड राज्य व हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब मानगढ़ देवड़ा मे चैत्र मास शुक्ल प्रतिस्पदा कि नवरात्रि पर्व के पुण्य तिथि मे निर्मम व बेजुबान गौवंश की निर्मम हत्या की गई है उसके रोष प्रकट करने के उद्देश्य से एक विशाल विरोध जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी सनातनी भाईयों बहनों व बुद्धिजीवियों ओर युवा साथियों से पुनः विनम्र निवेदन करते हैं कि आप कृपया अवश्य इस जन आक्रोश रैली मे अपनी उपस्थिति दर्ज करें और अपने क्षेत्र के सभी साथियों को भी ज्यादा से ज्यादा संख्याबल मे संदेश पहुंचाए जी। हम जानते है कि जिस सनातनी भाईयों बहनों व बुद्धिजीवियों ओर युवा साथी का अपनी गौ माता के लिए सच्चे मन से खून खोलता होगा वह हिंदू समाज का भाई चाहे किसी भी समुदाय से धर्म से संबंध रखता होगा परन्तु गौ माता हम सभी सनातनी की माता है जो कि हम सभी सनातनी के लिए हर एक कार्य मे सहयोगी रहती है। वैसे तो आप सभी सनातनी भाईयों बहनों व बुद्धिजीवियों लोग भली भांति जानते है कि इस तरह कि वारदातें के लिए न्योते देने कि कोई बात नही होती है जिस हिंदू भाई बहनों को सच्ची श्रद्धाभाव से हिंदुत्व भरा होगा वह अपने परिवार के घर के कई कामों को त्याग कर इस तरह के अपने हिंदू समाज के घटनाक्रमों मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं परन्तु हम सनातनी भाई आपसे विनम्र आग्रह कर रहे है कि आप कृपया अपनी उपस्थिति इस गोवंश हत्या के जन आक्रोश रैली मे अवश्य दर्ज करें