कांगड़ा में भूकम्प में जान गवांने वालो की याद में हलांह स्कूल में विभिन्न गतिविधियां

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
शिलाई

हिमाचल प्रदेश में 4 अप्रैल 1905 को जिला कांगड़ा में आए भयावह भूकंप में जान गंवाने वालों की याद में सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में विभाग के आदेशानुसार विद्यार्थियों को जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई! शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया

कि 4 अप्रैल 2025 को कांगड़ा जिले में भूकंप के आए 120 वर्ष पूरे हुए हैं! कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बताया कि उस दुर्भाग्यपूर्ण घड़ी में विपत्ति ग्रस्त लोगों की याद में आज प्रार्थना सभा में भूकंप आने से जहां जान गंवाने वाले सभी को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं आपदा प्रबंधन से किस प्रकार से निपटा जाए, उस विषय में आपदा प्रबंधन के प्रभारी कपिल देव सरस्वती एवं सहयोगी अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया! इस अवसर पर भूकंप की याद में विद्यालय में आपदा प्रबंधन से निपटने हेतु नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया!

कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने कहा कि 1905 में भूकंप के दौरान लगभग 20 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि एक लाख से ज्यादा भवन क्षतिग्रस्त हुए! इस भूकंप की चपेट में जिला कांगड़ा के धर्मशाला एवं मैकलोडगंज को अत्यधिक नुकसान हुआ! आपदा प्रबंधन के प्रभारी कपिल देव सरस्वती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन पर विद्यालय में विशेष ध्यान दिया जा रहा है!

समय-समय पर समाज को जागरूक करने हेतु विद्यार्थियों के माध्यम से रैलियों का आयोजन भी किया जाता है ताकि आपदा की स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके! इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता विशाल मणि, आत्माराम ठाकुर, कपिल देव सरस्वती, गोपाल ठाकुर कल्याण सिंह,धर्मपाल शर्मा, प्रतिभा शर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, केवल राम, देवेंद्र शर्मा शास्त्री, सरिता ठाकुर, वरिष्ठ सहायक सुनील दत्त शर्मा, संतराम शर्मा, बाबूराम शर्मा, कमल शर्मा, सेवादार जगपाल ठाकुर,गीता राम शर्मा एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे!