पावंटा में गौ वंश हत्या करने के विरोध में रुद्रसेना देवभूमि हिमाचल ने हरिपुरधार में किया प्रदर्शन,राष्ट्रपति व राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
हरिपुरधार

सिरमौर जिला के हरिपुरधार में रुद्रसेना देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बैनर तले क्षेत्र की आम जनता ने पावंटा साहिब उपमंडल में भारी तादाद में हुई गौ वंश हत्या के विरोध में रैली निकाली तथा नायब तहसीलदार हरिपुरधार के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व राज्यपाल दिए ज्ञापन में गौ वंश हत्यारों और राष्ट्र विरोधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए विधेयक लाने की मांग की है


ज्ञापन में बताया गया कि हम समस्त सनातनी और रुद्रसेना देवभूमि हरिपुरधार जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल ही में सिरमौर जिला के पाँवटा साहिव में कुछ शरारती तत्वों और समुदाय विशेष के लोगों द्वारा भारी तादाद में गौ वंश हत्या किए जाने की घोर भर्तसना करते है और देश के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर देव भूमि हिमाचल के शान्ती प्रिय राज्य में जेहादी घुसपेटियों की बढ़ती जनसंख्या के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हैं।

इस प्रकार की वारदातों से न केवल देवभूमि में शान्ती भंग हो रही है अपितु राष्ट्रविरोधी तत्वों और जेहादी घुसपेटियों के कारण राष्ट्र की एकता और अखण्डता खण्डित हो रही है। इसी उपलक्ष में आज यहाँ रुद्रसेना देव भूमि और सनातनी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन भी किया है।

अतः इस ज्ञापन के माध्यम से भारत के महामहीम राष्ट्रपति और देश के प्रधानमन्त्री से आग्रह है कि गौवंश हत्यारों और जेहादी घुसपेटियों को फाँसी की सजा देने के लिए विधेयक पारित करवाकर इन्हें कड़ी सजा दिलाने का प्रावधान किया जाए, ताकि इस हिन्दु राष्ट्र में अमन शान्ती की स्थापना हो सके और राष्ट्र को राष्ट्र‌विरोधी ताकतों से बचाया जा सके।

इस अवसर पर रुद्रसेना देवभूमि हरिपुरधार के संरक्षक हिरा सिंह सूर्या
प्रदेश उपाध्यक्ष केशव शर्मा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा
उपाध्यक्ष रवि भूषण
सह संयोजक श्री सतीश कमल

सचिव गोपाल भंडारी
कोषाध्यक्ष सुभाष ठाकुर

मिडिया प्रभारी राजेश ठाकुर

सह संयोजक गोपाल ठाकुर
बहुत सारे सनातनी संगठनों के वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारी
भाजपा जिला सिरमौर प्रवक्ता श्री मेला राम शर्मा
श्री बलबीर ठाकुर
श्री अमर सिंह ठाकुर
श्री रणवीर ठाकुर
उपप्रधान रणवीर ठाकुर
धर्मपाल सूर्या
श्री सुंदर शर्मा
श्री बेद प्रकाश ठाकुर
विजेंद्र सूर्या
मान सिंह शर्मा
मीन सिंह ठाकुर
मोहन ठाकुर
रमेश राणा
श्रीमती श्यामा ठाकुर
अनिता देवी
सुषमा ठाकुर