देवभूमि न्यूज 24.इन
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत अश्याड़ी के अन्तर्गत इस वर्ष भी क्षेत्रीय विकास समिति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी के द्वारा लगातार क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर मंच देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है,क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी के सक्रिय पदाधिकारी ठाकुर कपिल शंकवान,राजेन्द्र चौहान, कुलदीप शर्मा,जगपाल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी टिम्बी लोक उत्सव एवं खेलकूद कार्यक्रम का 14-15 अप्रैल को करवाया जा रहा है

जिसमें हर वर्ष की भांति कब्बड्डी और बालीवाल खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें कब्बड्डी ग्रामीण स्तर पर रहेगी और बालीवाल पंचायत स्तर पर आयोजित करवाएं जाएंगे, कब्बड्डी में प्रथम पुरस्कार 55555 और द्वितीय पुरस्कार 22222, प्रवेश शुल्क 2500 बालीवाल में प्रथम पुरस्कार 31111 द्वितीय पुरस्कार 15111 प्रवेश शुल्क 2100, हर वर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार किन्हीं कारणों से नहीं करवाया जाएंगे, तो वहीं समिति ने भविष्य में लड़कियों के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू करवाने का आश्वासन दिया जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में (नशे) चिट्ठे की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तो इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी ने निर्णय लिया है कि जो भी ऐसे खिलाड़ी खेलकूद में भाग लेंगे उनको प्रतियोगिता से बाहर ही नहीं वल्कि हमारे गुप्त वोलंटियर के जानकारी अनुसार पुलिस के हवाले भी किया जाएगा इस कार्यक्रम के साथ अगर कोई भी व्यक्ति नशा करते या नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा जाता है तो समिति उनका भी पुरजोर विरोध करेंगी,साथ ही इस वर्ष भी क्षेत्र का ख़ास चेहरा मुख्यातिथि के रूप में बुलाया जाएगा

जिसमें जैसे स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश में उद्योग संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन तो वहीं स्थानीय पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर इत्यादि के द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाएंगे,साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं में ख़ासा उत्साह और इन्तजार देखने एवं सुनने को मिलता है इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए स्थानीय व्यापार मंडल, स्थानीय जनता, बुद्धिजीवियों, युवाओं, इत्यादि सभी का सहयोग एवं मार्गदर्शन भी क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी को प्राप्त हो रहा है जिनके प्रयासों से क्षेत्र समाज में एक सकारात्मक संदेश और युवाओं को स्थानीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को तराशने और निखारने का बेहतर मंच प्रदान कर रहा हैहम सभी राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे सराहनीय कार्यकमों में किसी ना किसी रूप से सहयोगी बने,जिस शिलाई क्षेत्र से अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने हिमाचल ही नहीं वल्कि अनेकों बार देश का नाम भी विश्वपटल पर गौरवान्वित करवाया है
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी इस खेलकूद प्रतियोगिता को पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ सम्पन्न करेंगी।