देवभूमि न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की मौत पर हर कोई आहत है। बुधवार अंतिम विदाई में जब नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी स्वामी जब ताबूत पकड़ कर रो पड़ी तो नौसेना के जवान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है।

इसमें दावा किया गया है कि विनय नरवाल की बहन अपने भाई की मौत के पीछे का सच सीएम नायब सैनी को बताया। वीडियो मे विनय नरवाल की बहन ने कहा कि गोली लगने के बाद भी मेरा भाई जीवित था, लेकिन उस एंबुलेंस नहीं मिली। इसके चलते मौत हुई।
सीएम सैनी ने दिया जवाब
पहलगाम के बर्बर आतंकी हमले की जो तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हुई है। वह नेवी ऑफिसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी की है। अंतिम संस्कार के वक्त विनय नरवाल की बहन ने सीएम नायब सैनी से बड़ी मांग कर दी है। मृतक विनय नरवाल की बहन ने कहा है कि जिसने मेरे भाई को मारा उसका सिर चाहिए। बहन के सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा वो मरेगा, जिसने मारा।