मेरठ में पावन चिंतन धारा आश्रम द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध जन आक्रोश रैली

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


पावन चिंतन धारा आश्रम के तत्वाधान में तथा श्री गुरु पवन सिन्हा जी के निर्देशन में आतंकवाद के विरुद्ध जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया। आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 को शास्त्री नगर मेरठ के सेंट्रल मार्केट स्थित कैलाश डेरी के सामने यह प्रदर्शन पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्याओं के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन था।
इस आयोजन में आतंकवाद तथा पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाते हुए तथा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज जलाते हुए पाकिस्तान का सांकेतिक रूप से विरोध किया गया। कैंडल मार्च निकलते हुए बाजार से गुजारा गया, जिसमें पावन चिंतन धारा आश्रम के सदस्यों के अतिरिक्त स्थानीय व्यापारीगण, जन सामान्य तथा अनेकों देश प्रेमी, सनातन प्रेमी व सम्मानित गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य श्री विनोद कुमार सूरी, श्रीमती शशी बाला , श्री मनोज कुमार, श्रीमती अग्रिमा सिंह ,श्रीमती वर्तिका सिंह, श्रीमती पुष्पा विष्ट, रश्मि त्रिखा, राज तोमर , शिवम कश्यप, श्रेष्ठ कश्यप, श्री अभिषेक सक्सेना , रेखा यादव एडवोकेट, श्री आलोक तिक्खा जी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।