हिमाचल कांग्रेस के मंत्रियों में गुटबाजी और खींचतान का नुकसान प्रदेश की जनता को हो रहा है- जयराम ठाकुर

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार का अंतर्कलह अब जगजाहिर हो गया है। एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी अब लड़ाई–झगड़े तक पहुंच गई है। मंडी में सोमवार को जारी बयान में जयराम ने कहा कि बिलासपुर में पार्टी अध्यक्ष के सामने जो कुछ हुआ और आए दिन कांग्रेस के नेता संगठन, सरकार के बारे में नए-नए बयान दे रहे हैं, इससे साफ है कि सरकार और कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकार में मंत्रियों के बीच जबरदस्त गुटबाजी और खींचतान चल रही है। उपमुख्यमंत्री ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बातें कर रहे हैं और एक मंत्री उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। दोनों तरफ से बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं। डराने, धमकाने और साजिश की बातें हो रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन किसको डरा–धमका रहा है। सरकार की इस गुटबाजी और आपसी लड़ाई का नुकसान प्रदेश की जनता को हो रहा है। विकास प्रभावित हो रहा है। मंत्री अपने ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं। एक-दूसरे के बीच बातचीत तक बंद है। कहा कि दो साल के कार्यकाल में ही सुक्खू सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है। कांग्रेस के नेता और सुक्खू सरकार के मंत्री अपने-अपने हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। कहा कि सरकार में बैठे लोगों को प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित की बजाय अपने हितों की चिंता है।