*देवभूमि न्यूज 24.इन*
शिलाई पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पन्ध्याट के 56 बच्चे ओर शिलाई -1 के 62 बच्चों को अतर सिंह नेगी ने बच्चो को स्कूल जूते और जुराब दान दिए। ये दान उन्होंने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती जयंती देवी जी की पुण्य तिथि पर दान दिए।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंडयात SMC सदस्यों ,अभिभावकों और समस्त स्टाफ ने इस कार्य के लिए तहदिल से आभार प्रकट किया । इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष श नरेश कुमार , एसएमसी सदस्य ललिता देवी , बबिजा देवी ,नीलम देवी ,गुड्डी देवी समस्त स्टाफ पंड्याट मौजूद रहे