देवभूमि न्यूज 24.इन
65-जुब्बल कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूलों कक्षा नवी से बाहरवीं तक , सभी महाविद्यालयों , सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो मे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनावी साक्षरता क्लब के तहत विभिन तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया !
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जुब्बल मैं इसी अवसर पर 65 जुब्बल कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के ELC नोडल अधिकारी डॉ लोक राज सहायक प्रोफेसर और निर्वाचन विभाग की और से श्री चंद्र कांत निर्वाचन क़ानूनगो और श्री चंदन शर्मा जी मौजूद रहे ,
निर्वाचन क़ानूनगों द्वारा छात्रों को निर्वाचन पंजीकरण प्रक्रिया के बारे मैं विस्तार से बताया गया

कि कैसे वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदाता सूची मैं बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन ऐप , नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल आदि ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से फॉर्म छह भर कर अपना नाम शामिल कर सकते हैं ,
साथ ही सभी छात्रों से ईएलसी की गतिविधियों को आयोजित करने के पीछे भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्यों के बारे मैं बताया गया !
इसी अवसर पर डॉ लोक राज नोडल अधिकारी ने भी छात्रों को ईएलसी से संबंधित महत्पूर्ण जानकारी दे और सभी छात्रों को इस तरह की गतिविधियों मैं भाग लेने के लिए प्रेरित किया !
भविष्य मै भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन महीने हर तीसरे शनिवार को किया जाएगा और इस कार्यक्रम के तहत भविष्य के भावी वोटर यानी 18-19 वर्ष आयु ग्रुप के छात्रों को जागरूक करना और मजबूत लोकतंत्र मैं उनकी भागेदारी सुनिश्चित करना है ।