देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश,ऊना
राजीव शर्मन,जिला ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। अम्ब तहसील उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा ने एक बार पुन: अपना उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने का रिकॉर्ड बरकरार रखा हुआ है।गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा को प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय कविन्द्र रविन्द्र नाथ टैगोर का शांति निकेतन के नाम से भी जाना जाता है। यही कारण है कि गत एक दशक से लोहारा स्कूल की ग्रामीण छात्राओं ने यहां महाविद्यालय खोलने की जोरदार मांग जारी रखी है। बहरहाल दस जमा दो के विभिन्न संकाय ने परीक्षा परिणाम बहुत ही प्रशंसनीय रहा है।

स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कौंडल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा का वार्षिक परीक्षा परिणाम विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100%प्रतिशत रहा इसमें समीक्षा कौंडल सुपुत्री श्री अशोक कुमार ने 500में से 430 अंक लेकर प्रथम स्थान व प्रांशुल राजपूत ने 426 लेकर दूसरा स्थान व मन्नत धीमान 424 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है व कला संकाय में कोमल ने 500 में से 387अंक लेकर प्रथम , कृतिका और अंकिता ने 383 अंक लेकर द्वितीय तथा तनु वाला ने 378 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कौंडल ने बच्चों का मुंह मीठा करवाया और उन्हें शुभकामनाएं दी व समस्त अध्यापकों को भी बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य में श्री प्रवीण कुमार अरुणा देवी , पंकज कुमार, राजकुमार , रविंदर कुमार, विपन कुमार , रामचंद, मीनू राणा, प्रतीक, मंजीत जस्वाल, रंजना रानी,राकेश कुमार राजीव, ऋषिकेश, रजनीशशास्त्री, मुकेश कुमार, श्रीमती सुमन देवी,सुमन रानी, सुरेखा, व मीना कुमारी व अन्य समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे