देवभूमि न्यूज 24.इन
गरुड़ पुराण में मनुष्य की कुछ अच्छी और बुरी आदतों के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार हमारी कुछ बुरी आदतों की वजह से हमारा घर भूतों का डेरा बन जाता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये बुरी आदतें और इनसे दूर कैसे रहें।
गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु के द्वारा बताया गया है कि जिस प्रकार जीवित लोगों को भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार से भूत प्रेत भी भोजन करते हैं। इसमें बताया गया है कि प्रेत उन्हीं लोगों के घर में भोजन करने जाते हैं जिनके घर में गलत कार्य किए जाते हैं। प्रेत ऐसी वस्तुओं को अपना निवाला बनाते हैं जिनकी निंदा की जाती है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जिन मनुष्यों के घर में गलत कार्य किए जाते हैं। या फिर जिन लोगों के अंदर खराब आदतें होती हैं प्रेत ऐसे लोगों के घर में डालते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वे गलत कार्य और बुरी आदतें जिनसे हम सभी को दूर रहने की जरूरत है।
घर में बासी खाना नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घर में कई दिन का बासी खाना रखने से प्रेत उस घर की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए घर में ताजा खान खाएं और यदि बचे तो उसे किसी को दान कर देना चाहिए।
घर में थूकना भी अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि भूत प्रेत इन सब गंदी चीजों के प्रति शीघ्र ही आकर्षित होते हैं और ऐसे घरों में नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं।

घर को प्रेतों और नकारात्मक शक्तियों से दूर रखने के लिए घर का साफ होना बहुत जरूरी होता है। जो घर गंदा रहता है और अव्यवस्थित रहता है उस घर को प्रेत अपना डेरा बना लेते हैं। माना जाता है कि ऐसे घरों में प्रेत आकर भोजन करते हैं और ऐसे घरों का वातावारण पूरी तरह से खराब हो जाता है और ऐसे घरों से मां लक्ष्मी भी दूर रहना पसंद करती हैं।
गरुड़ पुराण में यह भी बताया गया है कि जिस घर में दान, उपवास और पूजापाठ जैसे धार्मिक कार्य नहीं होते उन घरों में भूत अपना डेरा जमाने लगते हैं।
जिन घरों की महिलाएं देर तक सोती हैं या फिर बुजुर्गों का अपमान करती हैं उन घरों की तरफ प्रेत आकर्षित होने लगते हैं और ऐसे घरों में दरिद्रता अपने पांव पसार लेती है।
जिन घरों में लोग बिना स्नान और पूजापाठ किए भोजन कर लेते हैं उन घरों से देवी देवता चले जाते हैं और वहां पर प्रेत आकर रहने लगते हैं।
राणा जी खेड़ांवाली🚩