हरियाणा की प्रसिद्ध महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


ISI को भेजी ऑपरेशन सिंदूर की सूचनाएं, 2 बार पाकिस्तान घूमने गई थी

हरियाणा पुलिस ने भारत की जासूसी करने और पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में हिसार की रहने वाली महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। महिला को पानीपत से अरेस्ट किया गया और पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले कैथल, नूंह और पंजाब से भी कई लोगों को जासूसी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। अब तक हरियाणा और पंजाब से कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यूट्यूबर के पाकिस्तान से गहरे संबंध

ज्योति मल्होत्रा, जो सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय हैं, पाकिस्तान तीन बार यात्रा कर चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.31 लाख और यूट्यूब पर लगभग 3 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान यात्रा के वीडियो भी पोस्ट किए थे। पूछताछ में ज्योति ने माना कि 2023 में वह पाकिस्तान का वीजा लेने दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन गई थीं, जहां उनकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से सीधा संपर्क
ज्योति ने बताया कि पाकिस्तान में उसके रहने और घूमने का इंतजाम एक पाक नागरिक अली ने किया था, जिसने उसकी मुलाकात आईएसआई अधिकारियों से करवाई थी। वहां वह शाकिर और राणा शहबाज नाम के व्यक्तियों से भी मिली। भारत लौटने के बाद भी वह व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए संपर्क में बनी रही।
*विदेश मंत्रालय ने निकाला *पाकिस्तानी अधिकारी*
जानकारी के अनुसार, जिस पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से उसकी करीबी बढ़ी थी, उसे भारत सरकार ने 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था। यह अधिकारी पाक हाई कमीशन में कार्यरत था।

ज्योति के खिलाफ दर्ज हुआ केस

हिसार थाने में महिला यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उस पर धारा 152 BNS और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किन-किन भारतीय संवेदनशील जानकारियों को पाक एजेंसियों तक पहुंचा चुकी है।

यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुका है, जिसमें सोशल मीडिया को हनीट्रैप और जासूसी के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।