देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन
जिला पंचायत अधिकारी विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025 में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन निर्धारण कर सूची जनसाधारण के लिए अवलोकन हेतु अधिसूचित की गई है।
उन्होने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव जन साधारण द्वारा सात दिनों के भीतर

दर्ज करवाए जाने थे, जिसे अब बढाकर 21 मई, 2025 कर दिया गया है। अब जन साधारण जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव 21 मई, सांय 5 बजे तक लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों की परिसीमन सूची उप-मंडलाधिकारी नाहन, पांवटा साहिब, संगडाह, शिलाई, कफोटा, पच्छाद व राजगढ़ कार्यालय तथा सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय नाहन, जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व जिला के सभी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध है