*देवभूमि न्यूज 24.इन*
🌞ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो चुकी है. इसी महीने में गर्मी चरम पर होती है. सूरज धरती को तपा देता है. इसी महीने में नौतपा भी लगता है. इस दौरान सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, जिससे धरती पर जीवों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास की शुरुआत में नौतपा शुरू होता है. 9 दिन तक सूर्यदेव अपने उग्र रूप में रहते हैं. इस दौरान दान-पुण्य का विशेष महत्व है. दान-पुण्य के साथ ही अगर कुछ पौधे लगा दिए जाएं तो सूर्य की विशेष कृपा मिलती है.
🚩कब होगी नौतपा की शुरुआत?:- वैदिक पंचांग के अनुसार, 25 मई को सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसका समय सुबह 03:27 बजे रहेगा. सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 8 जून तक रहेंगे. ऐसे में नौतपा 25 मई से 8 जून तक रहेगा. नौतपा की मान्यता नौ दिनों की है, लेकिन भीषण ताप की ये अवधि 15 दिन की मानी गई है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी.
🚩नौतपा में आराधना के साथ ये दान करें- नौतपा के दौरान सूर्य देव की आराधना जरूर करनी चाहिए. सूर्यदेव को अर्घ्य देने से परिवार के सभी लोग स्वस्थ रहते हैं. सूर्य पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. नौतपा के दौरान जल, दही, दूध, नारियल पानी का सेवन ज्यादा करना चाहिए. इस दौरान गरीबों को भी गर्मी से बचने वाली चीजों का दान करना चाहिए.

☀️नौतपा मे जरूर लगाए ये पौधे
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
🚩1. पीपल:- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के साथ कई देवी-देवताओं का वास माना गया है. नौतपा में पीपल का पेड़ लगाना बहुत ही शुभ और उत्तम होता है. मान्यता है कि जो लोग नौतपा में पीपल का पेड़ लगाते हैं, उन्हें पितरों का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही सूर्य ग्रह को शांत करने में सहायक होता है. नौतपा में पीपल का पेड़ लगाने से व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
🚩2. शमी:- शास्त्रों के अनुसार, नौतपा में शमी के पौधे का बहुत ही महत्व है. क्योंकि, शमी के पौधे को सूर्य देव का प्रतीक माना गया है. नौतपा में शमी का पौधा लगाने से कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक हो जाती है. साथ जीवन की सारी परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी के पत्तों को धन का प्रतीक माना गया है. ऐसे में नौतपा में शमी का पौधा लगाने से घर में धन-धान्य में वृद्धि होती है. साथ ही कार्य-व्यापार में भी वृद्धि होती है.
🚩3. तुलसी:- सनातन धर्म में तुलसी को बेहद शुभ और पूजनीय माना जाता है. कहा जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है और हर सनातनी के घर में इसकी पूजा की जाती है. अगर आप अपने जीवन में आ रही आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो नौतपा में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. मान्यता है कि इस उपाय से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रतिकूल प्रभाव कम होता है और कमजोर ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है.
*☀️ ऊँ_सूर्याय_नम:☀️*