लोक निर्माण मंत्री 25 मई को कच्ची घाटी तथा शकराह के प्रवास पर

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 25 मई, 2025 को कच्ची घाटी तथा ग्राम पंचायत शकराह के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 25 मई को दोपहर 12 बजे कच्ची घाटी में व्यापार मंडल कच्ची घाटी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

इसके उपरांत वह दोपहर 12.45 बजे गोल्डन फर्न रिजॉर्ट में नगर निगम वार्ड कच्ची घाटी के “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम में जन शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात वह सायं 4 बजे ग्राम पंचायत शकराह में “दंगल 2025” की अध्यक्षता करेंगे।