सम्मान सफलता और ऊर्जा का चाहिए आशीर्वाद? तो करें सूर्यदेव के इस कवच का पाठ

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*

🌞रविवार को सूर्य देवता की विधि विधान से आराधना, पूजा करें और व्रत का संकल्प करें तो साधक नौकरी में तरक्की, समाज में सम्मान और लीडरशिप की क्षमता में वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित है. अगर इस दिन विधि विधान से सूर्य देव की आराधना, पूजा करें व रविवार के व्रत का संकल्प करें तो नौकरी में तरक्की के साथ ही, समाज में सम्मान व लीडरशिप की क्षमता बढ़ती है. सूर्य देव की सच्चे भाव से पूजा करने और अर्घ्य देने से साधक हमेशा सफलता की प्राप्ति कर सकता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन अगर सूर्य देवता की पूजा करते समय सूर्य रक्षा कवच का पाठ करें तो सूर्य देव प्रसन्न होकर मान सम्मान बढ़ने और अद्भुत व्यक्तित्व की प्राप्ति का साधक को आशीर्वाद देते हैं. आइए इस बारे में जानें.

☀️सूर्य कवच
याज्ञवल्क्य उवाच
श्रणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम् ।
शरीरारोग्दं दिव्यं सव सौभाग्य दायकम् ।।

देदीप्यमान मुकुटं स्फुरन्मकर कुण्डलम ।
ध्यात्वा सहस्त्रं किरणं स्तोत्र मेततु दीरयेत् ।।

शिरों में भास्कर: पातु ललाट मेडमित दुति: ।
नेत्रे दिनमणि: पातु श्रवणे वासरेश्वर:।।

ध्राणं धर्मं धृणि: पातु वदनं वेद वाहन:।
जिव्हां में मानद: पातु कण्ठं में सुर वन्दित:।।

सूर्य रक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्ज पत्रके।
दधाति य: करे तस्य वशगा: सर्व सिद्धय:।।

सुस्नातो यो जपेत् सम्यग्योधिते स्वस्थ: मानस:।
सरोग मुक्तो दीर्घायु सुखं पुष्टिं च विदंति।।

☀️सूर्य देव के विशेष मंत्र
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
🚩1. सूर्य देव का बीज मंत्र:- ॐ ह्रीं सूर्याय नमः

•सूर्य देव की पूजा के दौरान इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो सकता है और सेहत अच्छी रहती है.

🚩2. आदित्य हृदयम मंत्र:- नमस्कारं च देवेशं लोकनाथं जगतां पतिं. सूर्यमस्तकं बध्यं ब्राह्मणं बद्धमाश्रयेत्॥

•इस मंत्र के जाप से व्यक्ति का भाग्य का साथ देने लगता है. रुके काम बनते हैं.

🚩3. सूर्य सिद्धि मंत्र:- ॐ सूर्याय सूर्याय नमः.

•इस मंत्र का जाप करने से साधक सूर्य देव को सिद्ध कर सकते हैं. इस मंत्र के जाप से सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है और जीवन में सकारात्मकता आ सकती है.

  *🚩ऊँ_सूर्याय_नम:🚩*