कुल्लू में बादल फटने से सतलुज नदी के किनारे खड़ी दो गाड़ियां पानी के तेज बहाव में फंसी

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


शिमला जिले के रामपुर शहर से सटे कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में नाले में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई । शाम करीब 6 बजे के करीब बदल फटने की घटना से सतलुज नदी के किनारे खड़ी दो गाड़ियां तेज पानी के बहाव के कारण नदी के के पास फंस गई।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि बादल फटने की घटना कुल्लू जिला के अधीन हुई है। रामपुर के भारी बारिश के कारण तीन जगह सड़कें अवरुद्ध हुई थी । तीनों सड़कों को बहाल कर दिया गया है।