देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत झकाण्डो के गावँ देवनल के पुलिस में कार्यरत अनिल शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा डीजी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
अनिल शर्मा को यह सम्मान कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भावना के लिए प्रदान किया गया। अनिल शर्मा की इस उपलब्धि से शिलाई क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

अनिल शर्मा अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरे हैं।
इस सम्मान समारोह का आयोजन आज आदर्श केंद्रीय कारागार, नाहन में किया गया, जिसमें जेल पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनिल शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अनिल शर्मा को डीजी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर शिलाई क्षेत्र में खुशी की लहर है