देवभूमि न्यूज 24.इन
⭕हिंदू धर्म की मान्यताएं हैं कि बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. बुधवार को जो भी भक्त भगवान गणेश की सच्चे मन से विशेष पूजा आराधना करता है वो बिना किसी विघ्न बाधा के अपने सभी काम सफलता पूर्वक कर लेता है.
भगवान गणेश की पूजा करने घर में सुख समृद्धि और सकारात्मकता आती है साथ ही कुंडली में बुध ग्रह को मजबूती मिलती है जिससे बुद्धि में वृद्धि होती है और मनचाही सफलता प्राप्त होती है. बुधवार के जिन कुछ ज्योतिष उपाय करें तो करियर और कारोबार में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं.
🪔बुधवार के उपाय टोटके
⚜️गणेश जी के मंत्र का जाप
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन पूजा के समय शमी के पत्ते और पान के पत्ते भगवान जी को चढ़ाएं और इस दौरान •’वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥’ मंत्र का मन में या प्रत्यक्ष रूप से पाठ करते रहें.
⚜️वास्तु दोष दूर करने का उपाय
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
घर में वास्तु दोष है तो इसे दूर करने के लिए बुधवार के दिन स्नान-ध्यान करें और श्रीकृष्ण को बांसुरी अर्पित करें. दूसरे दिन उत्तर दिशा वाले कमरे में इस बांसुरी को रख दें. घर का वास्तु ठीक हो जाएगा.

⚜️आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए बुधवार के दिन सच्चे मन से गणेश जी की पूजा करें और दूर्वा और मोदक अर्पित करें. धन संबंधी सभी परेशानियों का अंत इस एक उपाय से हो सकेगा. गन्ने के रस से गणेश जी का अभिषेक करने से लाभ होता है.
⚜️कारोबार में मुनाफा पाने का उपाय
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
कारोबार में तरक्की और मुनाफे के लिए बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा करें और उन्हें 11 या 21 दूर्वा अर्पित कर स्तुति करें. इस आसान उपाय को करने व्यापार में शीघ्र सफलता मिल पाएगी.
⚜️बुध देव की कृपा प्राप्ति का उपाय
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
भगवान गणेश की कृपा प्राप्ति के लिए बुधवार को गणेश पूजा करते समय मकई, गेहूं, बाजरा, चावल के साथ ही हरी सब्जी, हरे फल आदि सामग्री का दान करें. इससे गणेश जी प्रसन्न होंगे और बुध देव की कृपा प्राप्ति हो सकेगी.
⚜️सुख और सौभाग्य की प्राप्ति का उपाय
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
बुध देव की कृपा पाने के लिए बुधवार के दिन पूजा करें और इसी समय गाय के कच्चे दूध में दूर्वा डालकर गणेशजी का अभिषेक करें. इस उपाय की बड़ी मान्यता है. इसे करके सुख और सौभाग्य की प्राप्ति की जा सकती है.
🚩ऊँगंगणपतये_नम:🚩