चूड़धार यात्रा में शुल्क की वसूली बंद करना आस्था की जीत-जयराम ठाकुर

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सब कुछ सरकार के नियंत्रण के बाहर है। ब्यूरोक्रेसी पर सरकार का कोई नियंत्रण रहा नहीं।

चूड़धार यात्रा से शुल्क हटाना आस्था की जीत

जयराम ठाकुर ने कहा कि शिरगुल महाराज के श्रद्धालुओं पर चूड़धार यात्रा पर शुल्क की वसूली बंद करना आस्था की जीत है।

लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हुए सरकार द्वारा टैक्स लगाया गया था। जनभावनाओं को समझते हुए हमने अप्रैल में ही इस शुल्क का पुरजोर विरोध किया था और उसे वापस लेने के लिए सरकार से आग्रह किया था। यह श्रद्धालुओं के आंदोलन की भी जीत है।