देवभूमि न्यूज 24.इन
ऐसी बहुत ही बीमारियाँ है जिसे नाभि के जरिये ठीक किया जा सकता है। नाभि पर तेल लगाने से कई रोगों से छुटकारा भी पाया जा सकता है। बहुत सारे तेलों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जिसे लगाने से छोटी-बड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती है।
नाभि में तेल लगाने से शरीर स्वस्थ और निरोगी बनता है। नाभि हमारे शरीर का चमत्कारी बिंदु है जिस पर तेल लगाने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते है नाभि में तेल लगाने से क्या लाभ है –
त्वचा (skin) मुलायम और ब्राइट बनती है –
बादाम का तेल नाभि में लगाने से स्किन का कलर साफ होता है। आज के समय में पुरुष हो या महिला हर कोई दमकता हुआ स्किन चाहता है। अगर आप भी चमकदार और मुलायम त्वचा चाहते है अपनी नाभि में बादाम का तेल जरूर लगाए।
बादाम में विटामिन ई पाया जाता है। जिसे नाभि में लगाने से चेहरे के रंगत के साथ स्किन का रूखापन भी दूर करता है।
अगर आप की स्किन बहुत ज्यादा खुरदरी और सख्त है तो आपको नाभि में घी लगाना चाहिए।
इससे भी त्वचा (Skin) मुलायम बनती है।
मुँहासे की समस्या से छुटकारा मिलता है –
नीम और नीम से संबंधित सभी चीज़ो को त्वचा संबंधित समस्याओं से लेकर बहुत सी समस्याओं को दूर करने के लिए रामबाण उपाय माना जाता है। किशोरावस्था और गलत खानपान के वजह से चेहरे पर मुँहासे और दाने निकल आते है जो चेहरे की खुबसुरती को बेकार बना देता है। (
अगर आप भी इन सब समस्याओं से परेशान है तो रोजाना अपनी नाभि में दो बून्द नीम का तेल लगाए।

होंठ मुलायम होते है –
सर्दियों में स्किन के साथ-साथ फंटे होंठ की भी बहुत ज्यादा समस्या हो जाती है और फटे होंठो के कारण कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। फटे होंठ से छुटकारा पाने के लिए नाभि में सरसो का तेल लगाए। यह फटी एड़ियों और रूखी स्किन की समस्या को भी दूर करता है।
पेट-दर्द की समस्या को दूर करता है –
आपने देखा या सुना होगा बच्चों के पेट में दर्द होने पर माँ-दादी नाभि में हींग का पानी या तेल लगाती है ताकि पेट में गैस या अपच हो तो वो दूर हो जाय और ये सच में काम करता है। बड़े लोग भी इस नुस्खा को आजमा सकते है।
दाग -धब्बे दूर करता है –
मुँहासे, दाने या फुंसी के वजह से चेहरे पर निशान रह जाते है जो देखने में भद्दे लगते है। अगर आप जल्द दाग-धब्बो से छुटकारा पाना चाहते है तो नींबू का तेल अपने नाभि में नहाने के बाद और सोने से पहले लगाए।
जोड़ों की दर्द को दूर करता है –
जोड़ो के दर्द कई कारणों से हो सकता है जैसे गठिया, तनाव, चोट जो जोड़ो के आसपास लगी हो, ऑस्टियोअर्थराइटिस आदि हो सकते है। जोड़ो के दर्द में एक कारण मोटापा (Oil in belly button for weight loss) भी है तो मोटापा और जोड़ो का दर्द करने के लिए नाभि में जैतून का तेल दो बून्द सोने से पहले जरूर लगाए।
इम्युनिटी मजबूत करता है और बाल सिल्की बनाता है –
नारियल का तेल भारत के हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। यह तेल नाभि में लगाने से बालो में चमक आती है। साथ ही आँखों का सूखापन और कमजोरी को भी दूर करता है। आप नहाने के बाद या सोने से पहले दो या तीन बून्द तेल नाभि में डालें और नाभि के आसपास के हिस्से में गोलाई में फैलाये और कुछ देर मालिश करें। ऐसा करने से बाल सिल्की होंगे और आंखों की समस्या भी दूर होगी।
नारियल का तेल या जैतून का तेल 3 से 7 बून्द नाभि में लगाने से प्रजजन क्षमता बढ़ती है।
साथ ही नाभि में तेल लगाने से फूड प्वाइजनिंग को दूर करता है, बच्चों के पेट के कीड़ों को दूर करता है, याददाश्त तेज होती है और शरीर का सूजन कम होता है।
नाभि में तेल क्यों लगाया जाता है और लगाने से क्या होता है –
नाभि हमारे शरीर का नाड़ी का केंद्र (सेंटर प्वाइंट) होता है जिसके साथ बॉडी का नर्वस सिस्टम जुड़ा हुआ होता है यानि शरीर की सभी रक्त कोशिकाएं नाभि के केंद्र बिंदु से होकर गुजरती है इसलिए नाभि की साफ-सफाई जरुरी होता है और अगर नाभि पर तेल लगाया जाये तो उसके भी बहुत ज्यादे फायदे है।
नाभि के पीछे पेकोटी ग्रंथि पायी जाती है। ये पेकोटी ग्रंथि शरीर की कई नसों और अंगों से जुड़ा होता है। पेकोटी ग्रंथि बहुत शक्तिशाली होता है और यहां पर तेल लगाने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करते है।
🌹🚩आरोग्य ज्ञान विकास