देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत लोजा मानल के लोजा गावँ के विवेक सिंह चौहान ने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर शिलाई का नाम रोशन किया है।
एनडीए की 148वीं पासिंग आउट परेड में विवेक की उपलब्धि
एनडीए की 148वीं पासिंग आउट परेड में विवेक सिंह चौहान ने अपने तीन वर्षीय सैन्य प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस अवसर पर मिजोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ) वीके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

परिवार की खुशी और गर्व
विवेक के परिवार ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। उनके पिता कर्नल जे. एस. चौहान, माता मोनिका चौहान, चाचा सुरेश चौहान, चाची गुलशन चौहान और बड़े भाई रजत चौहान ने इस ऐतिहासिक पल को साक्षात अनुभव किया।
आगे की राह
एनडीए से स्नातक बनने के बाद विवेक सिंह चौहान अब देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में एक वर्ष तक गहन सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसके बाद उन्हें भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिलेगी।
विवेक की इस उपलब्धि से शिलाई और सिरमौर जिले का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है, और उनके परिवार और समुदाय के लिए यह गर्व का क्षण है।