बड़े मंगल पर किस समय लगाएं हनुमान जी को बूंदी के प्रसाद का भोग-डॉ दीपक दुबे

Share this post

*देवभूमि न्यूज 24.इन*

⭕ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उन्हें बूंदी के प्रसाद का भोग लगाया जाता है.

बूंदी हनुमान जी को बहुत अधिक प्रिय है. हनुमान जी बूंदी के प्रसाद का भोग लगाने से प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

साल का चौथा बड़ा मंगल 3 जून, 2025 को पड़ रहा है. हनुमान जी को भोग लगाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि भोग हमेशा शाम के समय ही लगाएं. शाम के समय बूंदी का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

साथ ही बड़े मंगल पर हनुमान जी को बूंदी के प्रसाद के अलावा आप बेसन के लड्डू, मालपुआ, और इमरती का भोग भी लगा सकते हैं.

बड़े मंगल पर हनुमान जी को भोग के अलावा सिंदूर और चोला भी चढ़ाया जाता है. इसको चढ़ाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

🛑ज्येष्ठ माह में अगर आप भी हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान जी को बूंदी का भोग अवश्य लगाएं. बजरंगबली आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे.

   *🚩राम_राम_जी🚩*