देवभूमि न्यूज 24.इन
सिरमौर जिले के नाहन उपमंडल के कटासन देवी मंदिर के समीप स्थित बड़ाबन गांव के रहने वाले लांस नायक मनीष ठाकुर ने सिक्किम में ड्यूटी निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है। 27 वर्ष की आयु में देश के लिए बलिदान देने वाले मनीष ठाकुर की शहादत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।

मनीष ठाकुर अपने पीछे पत्नी तनु देवी, माता किरण बाला और पिता जोगिंदर सिंह को छोड़ गए हैं।
मनीष ठाकुर की भुसंखलन के कारण शहादत हुई यह 3 डोगरा रेजिमेंट में कार्यरत थे