देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के हाटी मुद्दे की सुनवाई टली,अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी
सिरमौर हाटी बिल मामले में माननीय हाई कोर्ट में सुनवाई आगे के लिए टल गई है। अब इस मामले में सुनवाई 7 जुलाई को होगी। इस बिल के माध्यम से सिरमौर जिले के हाटी समुदाय के लोगों को अपने हकों को बरकरार रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
अधिकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार मंगेट ने कहा कि SC समुदाय की तरफ़ से साफ़ संदेश देना चाहते हैं कि यह संघर्ष सिर्फ अपने हकों को बरकरार रखने के लिए है, किसी विशेष समुदाय से कोई विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य और केंद्र सरकार हमारे हकों को बरकरार रखने के लिए सरकारी नोटिफिकेशन जारी कर दे, तो सिरमौर की सभी विरादरी मिलकर लोगों के जनकल्याण हेतु कार्य करेंगी।
एडवोकेट अनिल कुमार मंगेट ने कहा कि सिरमौर की आम जनता को सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए एक मंच पर आकर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से लोग इन सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ेंगे
अब देखना यह है कि 7 जुलाई को होने वाली सुनवाई में क्या निर्णय आता है और सिरमौर हाटी बिल मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है। हमें उम्मीद है कि माननीय न्यायालय का निर्णय सिरमौर के लोगों के हित में होगा।