अयोध्या: राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर 2.15 करोड़ रुपये की ठगी

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और विशेष प्रसाद के नाम पर 2.15 करोड़ रुपये की ठगी की गई। थाना साइबर क्राइम ने khadiorganic.com वेबसाइट का खुलासा किया। इस वैबसाइट के जरिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को 3लाख 72 हजार 520 लोगों से ठगी की गई। यह ठगी श्रद्धालुओं को विशेष प्रसाद वितरण के नाम पर की गई।
साइबर ठगी का यह मामले में कुल 2 करोड़ 15 लाख 8 हजार 426 रुपये की ठगी की गई।

एसएसपी गौरव ग्रोवर के मुताबिक साइबर अपराधी व साइबर क्राइम के विरुद्ध अभियान के तहत यह मामला पकड़ में आया। अब धनराशि को पीड़ितों को वापस करवाया जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर ठगी
मो. अरशद ने बताया कि 17 जनवरी 2024 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अयोध्या राम जन्मभूमि क्षेत्र में मौजूद है और लोगों से श्री रामजन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठान तिथि 22 जनवरी 2024 के अवसर पर होने वाले अनुष्ठान के बाद फ्री प्रसाद वितरण करने के नाम पर नागरिकों से न्यूनतम 51 रुपये और विदेशी नागरिकों से न्यूनतम 11 डालर सुविधा सप्लाई शुल्क के नाम पर वैबसाइट khadiorganic.com के माध्यम से ले रहा है। वास्तव में वह लोगों से धनराशी फ्रॉड कर अपनी उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से अपने खाते में ले रहा है।,